Vistaar NEWS

Durg: पहले बनाए अवैध संबंध…जब शादी के लिए डाला दबाव तो बेटे संग मां को उतारा मौत के घाट, कुएं में मिली लाश

Durg News

दो आरोपी गिरफ्तार

Durg News: दुर्ग जिले के खमरिया गांव में 22 जून को अलग-अलग कुएं में एक बच्चे और एक महिला की लाश मिली थी. महिला और बच्चे को बोरी में बांधकर मिट्टी और पत्थर डालकर कुएं में फेंका गया था. इसके बाद पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार भी किया है, जिसमें एक आरोपी छत्रपाल सिंघौर का महिला के साथ अवैध संबंध था.

कुएं में मिली थी मां-बेटे की लाश

दरअसल 22 जून को खमरिया के ग्रामीणों को सबसे पहले गांव इन कुओं से बदबू आने पर संदेह हुआ. जब उन्होंने झांक कर देखा तो एक शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना तत्काल अमलेश्वर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दो अलग-अलग कुओं से दो शव बरामद किए. पहला शव लगभग 10 वर्षीय बालक का है, जबकि दूसरा शव करीब 35 वर्षीय महिला का है. दोनों ही शव बोरे में बंद थे और उनके साथ पत्थर बंधे हुए थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से उन्हें कुएं में फेंका गया.

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर झांसा देकर बनाया संबंध

वहीं एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. आरोपी छत्रपाल की इंस्टाग्राम के जरिए रायपुर की रहने वाली सुनीता चतुर्वेदी उर्फ पल्लवी से जान-पहचान हुई थी. सुनीता विधवा थी और अपने 8 वर्षीय बेटे के साथ माता-पिता के घर रायपुर में रहती थी. छत्रपाल ने सुनीता को शादी का झांसा दिया और लगातार उससे मिलकर शारीरिक संबंध बनाता रह, लेकिन जब सुनीता उस पर साथ रहने और शादी के लिए दबाव बनाने लगी, तब आरोपी ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- वाराणसी दौरे पर रवाना हुए CM विष्णु देव साय, कल सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में होंगे शामिल

भाई के साथ मिलकर की मां-बेटे की हत्या

इस बीच छत्रपाल ने किसी अन्य युवती से शादी कर ली, जिसकी जानकारी सुनीता को नहीं थी. जब सुनीता बार-बार अपने बेटे को लेकर उसके घर आने की बात करने लगी, तो छत्रपाल ने अपने चचेरे भाई शुभम के साथ मिलकर हत्या की योजना बना ली. 18 जून को छत्रपाल सुनीता और उसके बेटे को स्कूटी से रायपुर से खम्हरिया लाया, जहां पहले से शुभम मौजूद था. दोनों ने सुनसान खेत में गला दबाकर मां-बेटे की हत्या कर दी.

Exit mobile version