Vistaar NEWS

CG News: फिर सड़कों पर दौड़ेंगे बस-ऑटो, ड्राइवर संघ ने स्थगित की अनिश्चितकालीन हड़ताल

raipur_strike

ड्राइवर संघ ने हड़ताल स्थगित करने का लिया फैसला

CG News: छत्तीसगढ़ में पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे ऑटो-बस यूज करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है. 26 अक्टूबर को रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह से बातचीत के बाद छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ ने हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है. अब 7 नवंबर को संघ की अधिकारियों के साथ बैठक होगी. इस बैठक बाद आगे हड़ताल के संबंध में फैसला लिया जाएगा.

11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल शुरू की थी. इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को संघ ने ‘स्टेयरिंग छोड़ो, चक्का जाम आंदोलन’ नाम दिया था.

इन मांगों को लेकर हड़ताल

ये भी पढ़ें- Photos: छत्तीसगढ़ की अजब-गजब जगहें… कहीं उल्टा बहता है पानी तो कहीं उछलती है जमीन

बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ड्राइवरों ने हड़ताल की हुई थी. इस हड़ताल को लेकर संघ का कहना था कि परिवहन व्यवस्था बाधित नहीं करेंगे, लेकिन ड्राइवरों की समस्याओं पर सरकार को तुरंत ध्यान देना चाहिए. इस हड़ताल को लेकर प्रदेश भर में पुलिस और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया था ताकि यात्रियों को असुविधा न हो.

Exit mobile version