Vistaar NEWS

CG News: बस्तर में नक्सल संगठन को बड़ा झटका, जंगल छोड़कर जगदलपुर पहुंचा DVCM कमलू

dvcm_kamlu

DVCM कमलू (फाइल इमेज)

CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. लीडर वेणु गोपाल और रूपेश के सरेंडर करने के बाद अब एक और बड़ा नक्सली लीडर आत्मसमर्पण की तैयारी में है. भैरमगढ़ एरिया कमेटी के इंचार्ज और डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM) कमलू जंगल छोड़कर जगदलपुर आ गया है. माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपने साथियों के साथ सरेंडर कर सकता है.

बस्तर IG के सामने कमलू कर सकता है सरेंडर

जानकारी के मुताबि भैरमगढ़ एरिया कमेटी के इंचार्ज और डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM) कमलू जल्द ही जगदलपुर में बस्तर IG सुंदरराज पी के सामने आत्मसमर्पण कर सकता है. वह वेस्ट बस्तर डिवीजन जनताना सरकार का अध्यक्ष भी रहा है. 27 अक्टूबर को वह जंगलों से पुलिस के साथ जगदलपुर पहुंचा है. बताया जा रहा है कि उसने आत्मसमर्पण करने के लिए संगठन छोड़ दिया है. वह अपने साथियों का इंतजार कर रहा है.

कई नक्सल वारदातों में रहा शामिल

बता दें कि कमलू बीजापुर जिले के मिरतुर, भैरमगढ़, जांगला और कुटरू क्षेत्रों में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. जानकारी के मुताबिक वह करीब 20 सालों से ज्यादा समय से नक्सल संगठन में सक्रिय था. लगातार सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन और बड़ी संख्या में अपने साथियों के सरेंडर को देखते हुए अब कमलू ने भी आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- Naxal Surrender: 1 करोड़ का इनामी नक्सली लीडर बंदी प्रकाश ने किया सरेंडर, 45 सालों से संगठन में था एक्टिव

जगदलपुर में करेगा आत्मसमर्पण

जानकारकी के मुताबिक कमलू DRG जवानों के साथ जांगला थाना क्षेत्र में पहुंचा. संभावना थी कि वह बीजापुर SP के सामने अपने साथियों के साथ आत्मसमर्पण करेगा, लेकिन वह पुलिस सुरक्षा में जगदलपुर पहुंचा है. ऐसे में माना जा रहा है कि यहां वह सरेंडर करेगा. उसे अपने साथियों का इंतजार है.

Exit mobile version