Vistaar NEWS

CG News: इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

flight (symbolic image)

विमान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

CG News: रायपुर एयरपोर्ट में नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली, जिसके बाद प्लेन की तत्काल रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट में सवार सभी यात्री फिलहाल उतरे नहीं हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी ने फ्लाइट की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि यह फ्लाइट अपनी निर्धारित यात्रा के दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए उतरी, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है. इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Exit mobile version