Vistaar NEWS

CG News: होली के पहले कर्मचारियों को मिली सौगात, DA में हुई बढ़ोत्तरी, आदेश जारी

CG News

सीएम विष्णु देव साय

CG News: होली त्योहार के पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, वहीं सातवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई. 1 मार्च 2025 से भुगतान प्रभावी होगा.

बजट में हुई थी घोषणा

राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को बजट पेश करते हुए महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की थी, जिसे लेकर आज आधिकारिक रूप से आदेश जारी किया गया है. वित्त विभाग ने छठवें वेतनमान में 1 मार्च 2025 से 7% की वृद्धि की है. वहीं सातवें वेतनमान में 1 मार्च 2025 से महंगाई भत्ता 3% की वृद्धि की है. इस वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतन मान का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत पहुंच गया है.

Exit mobile version