CG News: रायपुर पुलिस ने फर्जी अधिकारी गिरफ्तार किया है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताकर लोगों को रौब में लेने की कोशिश करता था. चालान से बचने के लिए उसने नकली आईडी कार्ड दिखाया, लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया.
फर्जी IB अधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आमानाका थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (I.B) का अधिकारी बताकर लोगों को रौब दिखाता था. आरोपी ने फर्जी आई.बी आईडी कार्ड बनवाकर अपने पास रखा था और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह करता था.
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम विशाल कुमार पिता राजीव कुमार उम्र 29 वर्ष बताया है, जो मूल रूप से भोपाल (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है और फिलहाल रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित टैगोर नगर में अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहा था.
ये भी पढ़े – CG News: पुजारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अवैध संबंध के चलते की गई निर्मम हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार
भोपाल में भी हो चुकी है पिटाई
यही नहीं, पुलिस की जांच में उसके कारनामे का एक हैरान करने वाला किस्सा भी सामने आया। यह युवक बुर्का पहनकर अपने होने वाले ससुर की जासूसी करने पहुंच गया था. इस दौरान युवक की जमकर पिटाई हुई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
