Vistaar NEWS

खाट पर बैठ ओपी चौधरी ने लिया ‘दाल-भात-चटनी’ का आनंद, वित्त मंत्री का VIDEO आया सामने

op_choudhary

वित्त मंत्री ओपी चौधरी

CG News: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) एक बार फिर अपनी संस्कृति का आनंद लेते हुए नजर आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खाट पर बैठकर बड़े ही मजे से दाल, चावल और चटनी खाते नजर आ रहे हैं.

ओपी चौधरी ने लिया दाल, चावल और चटनी का आनंद

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह खाट पर बैठकर पारंपरिक घर के भोजन का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वह बड़े ही आनंद से दाल-चावल, रोटी, सब्जी और चटनी खा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘गांव घर के सोन्हा खुसबू, खटिया के सुकुन, अउ दाल-भात-चटनी के सुवाद. जय हो छत्तीसगढ़ महतारी…’

ये भी पढ़ें- बस्तर पंडुम 2025: CM विष्णुदेव साय ने लोगो का किया विमोचन, भव्य उत्सव का होगा आयोजन


अपडेट जारी है…

Exit mobile version