Vistaar NEWS

Naxal Surrender: नक्सल संगठन को बड़ा झटका, उदंती एरिया कमेटी के नक्सली करेंगे सरेंडर, हथियार लेकर निकले बाहर

Chhattisgarh

उदंती एरिया कमेटी के नक्सली करेंगे सरेंडर

पुरुषोत्तम पात्रा (गरियाबंद )

Naxal Surrender: गरियाबंद में नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. जहां उदंती एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर के साथ सरेंडर करेंगे. वहीं सरेंडर करने के लिए सभी नक्सली जंगल से हथियार लेकर बाहर निकल रहे हैं.

नक्सलियों ने विस्तार न्यूज पर जताया भरोसा

इस दौरान नक्सलियों ने एक बार फिर विस्तार न्यूज पर भरोसा जताया. मुख्यधारा में शामिल होने उदंती एरिया कमिटी के नक्सलियों ने विस्तार न्यूज को जरिया बनाया. वहीं विस्तार न्यूज गरियाबंद के रिपोर्टर पुरुषोत्तम पात्रा के साथ 7 हथियारबंद नक्सली जंगलों से बाहर निकले.

हथियार लेकर जंगल से निकले बाहर

उदंती एरिया कमेटी सचिव सुनील ने कुछ दिनों पहले इलाके के दूसरे नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी. अब सुनील के साथ 7 नक्सली हथियार सहित मुख्यधारा में लौट रहे हैं. विस्तार न्यूज रिपोर्टर पुरुषोत्तम के साथ सभी नक्सली जंगलों से बाहर निकले हैं.

कमांडर समेत कई इनामी नक्सली शामिल

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में उदंती एरिया कमांडर सुनील, सचिव एरिना जिन पर 8-8 लाख के इनाम घोषित है. इनके साथ कमेटी मेंबर लुद्रों, विद्या, नंदिनी, मलेश जिन पर 5-5लाख के इनाम घोषित है, इसके अलावा 1 लाख इनामी कांती समर्पण के लिए निकले हैं।इनके पास 1 एस एल आर, 3 इंसास, एक सिंगल शॉट हुथियार मौजूद है.

विस्तार न्यूज़ की टीम के साथ की चर्चा

इन्होंने ने आत्मसमर्पण के लिए विस्तार न्यूज़ को माध्यम बनाया. हमारी टीम मौके पर पहुंची, उनसे मिला, लगभग आधा घंटा चर्चा हुआ. इस बीच हमने समर्पित करने की इच्छा रखने वाले नक्सलियों में से एक लुद्रो की बात एसपी निखिल राखेचा से कराई. एसपी ने उन्हें सुरक्षित आत्मसमर्पण करने का भरोसा दिलाया. फिर हमारी टीम जंगल से इन्हें मुख्यमार्ग तक लेकर आई.

Exit mobile version