Vistaar NEWS

CG News: गरियाबंद अश्लील डांस मामले में विस्तार न्यूज की खबर का असर, जांच रिपोर्ट के बाद SDM तुलसी दास सस्पेंड

gariaband_sdm

गरियाबंद SDM सस्पेंड

CG News: छत्तीसगढ़ में अश्लील डांस मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. गरियाबंद जिले में एक ओपेरा शो के दौरान हुए अश्लील डांस को लेकर जमकर बवाल मचा था. अब इस मामले में जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है. कमीश्नर महादेव कावरे ने गरियाबंद SDM तुलसी दास को निलंबत कर दिया है. शो के दौरान SDM ने खुद शामिल होकर अश्लील डांस को बढ़ावा दिया था.

गरियाबंद SDM तुलसी दास सस्पेंड

गरियाबंद अश्लील डांस केस की जांच रिपोर्ट में अश्लील डांस की नियम विरुद्ध अनुमति की पुष्टि हुई. जांच रिपोर्ट में सामने आया कि SDM तुलसी दास ने खुद शामिल होकर अश्लील डांस को बढ़ावा दिया था. ऐसे में पूरी रिपोर्ट सामने आने के बाद SDM तुलसी दास को सस्पेंड कर दिया गया है. यह एक्शन कमीश्नर महादेव कावरे ने लिया है.

जानें पूरा मामला

पूरा मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक स्थित उरमाल गांव का है. यहां 6 दिवसीय ओपेरा शो का आयोजन किया गया. इस आयोजन के दौरान मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी गईं. आरोप है कि ओडिशा से आई डांसरों ने अर्धनग्न अवस्था में अश्लीलता की पराकाष्ठा को लांघ दिया और स्टेज पर परफॉर्म किया. इस परफॉर्मेंस के दौरान कई अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे.

अश्लील डांस को लेकर प्रदेश में सियासत

इसके बाद इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई. संस्कृति, परंपरा और संस्कार जैसे शब्दों को लेकर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि संस्कृति और संस्कार की दुहाई देने वाली बीजेपी सरकार में छत्तीसगढ़ को अपराध और अश्लीलता का केंद्र बनाया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि बाहर से महिलाओं को बुलाकर इस तरह के कार्यक्रम कराना राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है.

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम, दोस्ती, प्यार, शादी, ब्रेकअप और अपहरण की अनोखी कहानी

वहीं, BJP ने इन आरोपों पर पलटवार किया. कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Exit mobile version