CG News: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का अलग अंदाज देखने को मिला. जहां अपने गृहग्राम रतनपुर में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ट्रैक्टर चलाकर खेत की मताई की. जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X में पोस्ट की है.
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने खेत में ट्रैक्टर चलाकर की मताई
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X में पोस्ट कर लिखा कि- आज अपने गृहग्राम रतनपुर में अपने खेत में रोपाई से पहले स्वयं ट्रैक्टर चलाकर खेत की मताई की. किसान होना गर्व की बात है, क्योंकि अन्न पैदा करना केवल काम नहीं, तपस्या है.
लक्ष्मी राजवाड़े ने खेत में उखाड़ा था धान का थरहा
वहीं कुछ दिनों पहले महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े खेत में धान का थरहा उखाड़ते नजर आईं थी. जहां वह कुर्सी पर बैठकर थरहा उखाड़ा रही थी. मंत्री ने अपने सोशल मीडिया X पर धान का थरहा उखाड़ते तस्वीरें साझा किया थी. मंत्री ने लिखा- बहुत दिन बाद माटी का सुगंध ली. मुझे आज भी वह दिन याद आता है जब हम पूरे परिवार के साथ रोपा लगाते थे. धान से फसल नहीं हमारी अस्मिता भी है.
