CG News: भारत के IB प्रमुख तपन डेका की हाई लेवल मीटिंग खत्म हो गई है. रायपुर पुलिस मुख्यालय में हुई इस बैठक में बीजापुर के करेगुट्टा पहाड़ में नक्सलियों की घेरेबंदी और एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. सुबह से देर शाम तक चली इस मीटिंग में DGP अरुण देव गौतम और ADG नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा भी मौजूद रहे.
हाई लेवल मीटिंग खत्म
इस हाई लेवल मीटिंग में सीमावर्ती राज्यों के आला अफसर भी मौजूद रहे. IB चीफ के साथ सुरक्षा फोर्सेस के मुख्य अधिकारी मीटिंग में शामिल हुए और छत्तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर के कर्रेगुट्टा पहाड़ पर चल रहे देश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन को लेकर विस्तार से चर्चा की.
इस मीटिंग में आगामी नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ तमाम राज्यों के समन्वय पर भी बातचीत हुई.
