Vistaar NEWS

सुकमा में IED ब्लास्ट, महिला आरक्षक घायल, जवानों ने गोगुंडा पहाड़ी में सर्चिंग की तेज

ied_blast

IED ब्लास्ट (फाइल इमेज)

Sukma IED Blast: सुकमा जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. जहां फूलबगड़ी क्षेत्रांतर्गत गोगुंडा क्षेत्र के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. जानकारी के मुताबिक, एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी दौरान जिला पुलिस बल की महिला आरक्षक जवान इस आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गई है.

सुकमा में IED ब्लास्ट, महिला आरक्षक घायल

IED ब्लास्ट की घटना उस समय हुई, जब सुरक्षा बल की टीम नियमित एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी के लिए जंगल और पहाड़ी मार्ग पर रवाना हुई थी. अचानक हुए विस्फोट की चपेट में आने से महिला जवान के पैर में गंभीर चोटें आईं है. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने तत्काल इलाके को अपने कब्जे में लिया और घायल जवान को सुरक्षित स्थान पर निकाला.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़कर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़े, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

घायल महिला आरक्षक रायपुर रेफर

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस बल और प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ. मौके पर मौजूद जवानों ने सबसे पहले घायल महिला आरक्षक को प्राथमिक उपचार दिया. बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर बुलाकर उन्हें रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है. रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है.

Exit mobile version