Vistaar NEWS

यौन उत्पीड़न आरोपों में फंसे IG रतनलाल डांगी को राज्य पुलिस अकादमी से हटाया गया, PHQ हुए अटैच

IPS Ratanlal Dangi (File Photo)

IPS रतनलाल डांगी(File Photo)

CG News: यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी में पोस्टेड IG रतनलाल डांगी को उनके पद से हटा दिया गया है. डांगी को पुलिस अकादमी से हटाकर पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है. डांगी पर SI की पत्नी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

राज्य पुलिस अकादमी से हटाए गए IG रतनलाल डांगी

छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी में पोस्टेड IG रतनलाल डांगी को उनके पद से हटा दिया गया है. इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. IG रतनलाल डांगी की जगह सीनियर IPS अजय यादव को जिम्मेदारी सौंपी है. अजय यादव नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में थे, जो अब पुलिस अकादमी चंदखुरी में निदेशक के रूप में सेवाएं देंगे.

SI की पत्नी ने लगाए थे आरोप

दरअसल SI की पत्नी ने उन पर प्रताड़ना और शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है. वहीं, आईपीएस रतनलाल डांगी ने भी ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

साल 2017 में हुई थी मुलाकात

अधिकारी रतनलाल डांगी 2003 बैच के IPS हैं. उनके खिलाफ एक महिला ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक महिला ने शिकायत में बताया है कि साल 2017 में उसकी मुलाकात रतनलाल डांगी से कोरबा में हुई थी. तबIPS डांगी वहां SP पद पर तैनात थे.

ये भी पढ़ें- Durg: फुटबाल की इंटरनेशनल खिलाड़ी से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को MP से गिरफ्तार किया

पहले सोशल मीडिया पर बातचीत हुई. इसके बाद जब IG डांगी दंतेवाड़ा में पदस्थ थे तो वह वीडियो कॉल के जरिए उन्हें योग सिखाती थी. बाद में राजनांदगांव और सरगुजा में IG बनने के बाद डांगी ने कथित रूप से महिला को परेशान करना शुरू किया. इसके बाद बिलासपुर में जब IG के पद पर पदस्थ हुए तो उत्पीड़न का सिलसिला और बढ़ गया.

Exit mobile version