CG News: छत्तीसगढ़ में विस्तार न्यूज़ की खबर का बहुत बड़ा असर हुआ है. विस्तार न्यूज़ ने अपने खास कार्यक्रम सीधे मुद्दे की बात में महिला बाल विकास विभाग में हुए घोटाले पर प्रमुखता से खबर दिखाई. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप का माहौल बन गया और गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई किए गए घटिया अनाज कोठी को वापस परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मंगवा लिया गया.
विस्तार न्यूज की खबर का असर, अन्नपेटियां की गईं वापस
विस्तार न्यूज़ ने महिला बाल विकास विभाग में हुए घोटाले पर प्रमुखता से खबर दिखाई. इसके बाद गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई किए गए घटिया अनाज कोठी को वापस परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मंगवा लिया गया.
ऐसे में माना जा रहा है कि अब विभाग के अधिकारी घटिया सामग्री को छुपाना चाह रहे हैं ताकि जांच में यह बात सामने ना आए क्योंकि महिला बाल विकास विभाग के मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस पूरे मामले में जांच का आदेश दिया हुआ है ऐसे में माना जा रहा है कि सप्लायर अब आंगनबाड़ी केदो में मापदंड के हिसाब से अनाज कोठियों की फिर से सप्लाई करेंगे और जांच रिपोर्ट में दोबारा सप्लाई होने वाले अनाज कोठियों और दूसरे सामग्री का उल्लेख किया जायेगा. इसी आधार पर सप्लायरों को पूरा भुगतान भी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Durg: टाउनशिप एरिया में घूमने वाले हो जाइए सावधान, सड़कों पर घूमता दिखा लकड़बग्घा, Video वायरल
आंगनबाड़ी के सामानों में बड़ा घोटाला
छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में अलग-अलग सामग्रियों की सप्लाई में बड़ा घोटाला सामने आया. निर्धारित मापदंड को ताक पर रखकर सामग्रियों की सप्लाई की गई. आंगनबाड़ियों में जो सामान सप्लाई किया गया वह बेहद खराब था और जिन उच्च गुणवत्ता का ख्याल रखा जाना था वह भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गया.
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए रोटी बनाने के लिए जो बेलन और चौकी सप्लाई किया गया है, अनाज रखने के लिए जो अनाज पेटी यानी आनाज कोठियों की सप्लाई की गई. यह सब इतने खराब हैं कि कुछ दिन बाद ही इनकी उपयोगिता नहीं रह जाएगी और सबसे बड़ी बात यह है कि इन सामग्रियों की सप्लाई के लिए जो मापदंड निर्धारित किया गया था वह काफी उच्च कोटि का था और इसी आधार पर सप्लायरों को भुगतान किया जाना था लेकिन जो सामान सप्लाई किया गया वह खराब था.
ये भी पढ़ें- कोरापुट में पुलिस ने नक्सली कुंजाम हिड़मा को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
करोड़ों के घटिया सामनों की हुई थी खरीदी
जानकारी के अनुसार करीब 40 करोड़ रुपये के घटिया सामान की खरीदी की गई. मार्च 2024 -25 में अनाज कोठी, फर्नीचर, बर्तन, सैनिटरी मशीन, वजन मापने की मशीन खरीदी गई.
रायपुर स्थित संचालनालय से आपूर्ति में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. अनाज कोठी के लिए 8 गेज की स्टील शीट तय थी, लेकिन सप्लाई की गई कोठियां 4 गेज की है, जिसे विस्तार न्यूज में खबर दिखाए जाने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वापस कर दिया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अधिकारियों के कहने पर केंद्र से उन पेटियों को लेकर परियोजना कार्यालय जमा करने के लिए पहुंची हैं.
बता दें कि अन्न पेटी के अलावा आलमारी का मानक वजन 75 किलो होना था लेकिन चहेती फर्मों ने महज 45 किलो की आलमारियां सप्लाई की गई. सामग्री सप्लाई के लिए आयुष मेटल अंबिकापुर और श्याम इंडस्ट्रीज बिलासपुर को आदेश मिला था. निविदा में 304 ग्रेड का बर्तन मांगा गया था, 202 ग्रेड का रद्दी माल सप्लाई किया गया. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, अंबिकापुर और जांजगीर सहित पूरे प्रदेश में सप्लाई किया गया.
