Vistaar NEWS

CG News: कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस नहीं गरीबी की हुई जीत, अमीरी की हुई हार- चरण दास महंत

cg local body election

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत

CG News: एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा है कि कोरबा लोकसभा सीट में अमीरी चुनाव हार गई है और गरीबी चुनाव जीती है. उन्होंने कहा है कि कोरबा लोकसभा की जनता ने उन्हें भरपूर साथ दिया और इसकी वजह से कांग्रेस को यहां जीत मिली है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट में से सिर्फ कोरबा लोकसभा सीट है जहां कांग्रेस चुनाव जीत पाई है.

कोरबा लोकसभा सीट में चरण दास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत चुनाव लड़ी थी और यहां भाजपा की ओर से पूर्व सांसद सरोज पांडे चुनाव मैदान पर थी ऐसे में इस लोकसभा क्षेत्र में चुनाव काफी रोचक था और दावा किया जा रहा था कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन इसके बाद भी इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. चुनाव जीतने के बाद सांसद ज्योत्स्ना महंत व उनके पति विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत कोरिया जिला पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओ का आभार जताया.

सरोज पांडे के पास धन बल था- महंत

उन्होंने कहा कि भाजपा की उम्मीदवार सरोज पांडे की अमीरी के सामने हमारी गरीबी चुनाव जीत गई. सरोज पांडे के पास धन बल था और अफसर भी उनके साथ थे लेकिन इसके बाद भी जनता ने भरपूर प्यार दिया और हम चुनाव जीत सके. बता दें कि चरण दास महंत ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ने का बयान दिया था जिसके बाद राजनीति गर्म हुई थी तो भाजपा को लगा था कि चरण दास महंत के इस बयान का उन्हें फायदा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं सरोज पांडे के द्वारा एमसीबी जिले में बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम कराकर वोटरो को अपने पक्ष में करने की कोशिश की गई थी. इन तमाम परिस्थितियों के बीच चुनाव हुआ और कांग्रेस को यहां जीत मिली है. बता दें कि इससे पहले भी पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का ही यहां कब्जा था.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: ‘नक्सल इलाकों में प्रशासन से जुड़ रही जनता’, DGP का बड़ा बयान, बोले- बलौदा बाजार हिंसा के लिए बनेगा SOP

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इन दोनों ज्योत्सना महंत अपने पति चरण दास महंत के साथ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर उनका आभार जता रही हैं और लोगों को भरोसा दे रही हैं कि वे क्षेत्र के विकास कार्यों में पूरी तरीके से डटी रहेंगी.

Exit mobile version