Vistaar NEWS

CG News: IPS रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न आरोपों की होगी जांच; CM साय बोले- आईएएस हो या आईपीएस, कार्रवाई सभी पर होगी

IPS Ratanlal Dangi (File Photo)

IPS रतनलाल डांगी(File Photo)

CG News: छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएएस(IPS) रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न आरोपों की जांच होगी. 2001 बैच के अफसर आनंद छाबड़ा मामले में जांच करेंगे. जबकि आईपीएस मिलना कुर्रे जांच कमेटी की मेंबर होंगी. वहीं मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि चाहें वो आईएएस हो या आईपीएएस सभी लोगों के खिलाफ जांच होगी. अगर आरोप सही पाए गए तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

IG रतनलाल डांगी की मुश्किलें बढ़ीं

सीनियर IPS अधिकारी और IG रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में शासन की तरफ से जांच के आदेश दिए गए हैं. इसमें 2001 बैच के अफसर आनंद छाबड़ा जांच करेंगे. वहीं मामले को लेकर मुख्यमंत्री साय भी सख्त दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में सीनियर आईपीएएस की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रहे हैं.

डांगी ने बताया आरोपों को बेबुनियाद बताया

पुलिस विभाग में पदस्थ एक SI की पत्नी ने IG डांगी के खिलाफ DGP के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस प्रशासन ने विभागीय जांच भी शुरु कर दी है. वहीं, IG रतनलाल डांगी का इन आरोपों को लेकर कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं. महिला ब्लैकमेल करती थी, जिसकी शिकायत की थी. उससे बचने के लिए अब महिला ने यह शिकायत की है.

Exit mobile version