Jagannath Rath Yatra: आज देशभर में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा की धूम है. वहीं राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में भी सुबह से भक्तों का ताता लगा है. बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं, वहीं राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंदिर जाएंगे. इसके अलावा सीएम विष्णु देव साय अपने गृह जिले के डोकड़ा गांव के जगन्नाथ मंदिर की रथ यात्रा में शामिल होंगे.
रायपुर में निकलेगी भव्य रथ यात्रा
जगन्नाथ मंदिर से आज भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी. पारंपरिक रीति-रिवाज और मंत्रोच्चार के बीच भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा को रथ में विराजित कर नगर भ्रमण कराया जाएगा. इस भव्य आयोजन में इस भव्य आयोजन में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- CG News: तोमर ब्रदर्स को पकड़ने पुलिस ने दो राज्यों में डाला डेरा, दोनों पर रखा 5-5 हजार का ईनाम
जशपुर में रथयात्रा में शामिल होंगे CM साय
वहीं सीएम विष्णु देव साय अपने गृह जिले के डोकड़ा गांव के जगन्नाथ मंदिर की रथ यात्रा में शामिल होंगे. जशपुर के जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा (Dokara Jagannath Temple) में इस साल रथ यात्रा का आयोजन बहुत भव्य रूप में किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय (Kaushalya Sai) को गजपति महाराजा की परंपरागत भूमिका सौंपी गई है. यह भूमिका उन्हें ओडिशा से आए विशेष पुरोहितों की उपस्थिति में विधिवत रस्मों के साथ प्रदान की गई.
