Vistaar NEWS

CG News: JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी गिरफ्तार, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हजारों समर्थकों पर भी लिया एक्शन

amit_jogi

अमित जोगी गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में बड़ी हलचल हो गई है. पेंड्रा जिले के ज्योतिपुर तिराहे पर प्रदर्शन कर रहे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके साथ प्रदर्शन स्थल पर मौजूद सैकड़ों समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है.

अजीत जोगी की प्रतिमा को लेकर प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मूर्ति चोरी के मामले में 25 जून को JCCJ सुप्रीमो रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी समेत बड़ी संख्या में पार्टी के समर्थक प्रदर्शन दे रहे थे. इस प्रदर्शन को लेकर अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी कि सुबह 11 बजे शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जाएगा.

धरना स्थल पर मंगवाया गया क्रेन और गुदुंब बाजा

धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर क्रेन, गुदुंब बाजा और छत्तीसगढ़ी पांरपरिक छैला नाचा को बुलवाया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाती तो जोगी जी की मूर्ति रायपुर मुख्यमंत्री निवास ले जाया जाएगा. प्रदर्शन स्थल पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था.

एक महीने पहले चोरी हुई थी जोगी की मूर्ति

एक महीने पहले 25 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा को उनके गृह ग्राम गौरेला (ज्योतिपुर तिराहा ) से असमाजिक तत्वों द्वारा हटा दिया गया था. पेंड्रा रोड के ज्योतिपुर चौराहे में अजीत जोगी की मूर्ति लगाने के बाद देर रात बदमाशों ने मूर्ति को उखाड़ने एवं खंडित करने के मामले में तूल पकड़ लिया था.

ये भी पढ़ें- MP-छत्तीसगढ़ के लोगों के नाम पर फर्जी सिम का खेल, UAE से म्यांमार तक चल रहा रैकेट, 11 गिरफ्तार

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मूर्ति को फिर से सम्मान के साथ लगाने के लिए अमित जोगी ने प्रशासन को एक महीने का अल्टीमेटम दिया था. आज अल्टीमेटम पूरा होने के बाद अमित जोगी, मरवाही के पूर्व विधायक डॉ. के के ध्रुव सहित बड़ी संख्या मे जोगी समर्थक प्रदर्शन के लिए पहुंचे.

Exit mobile version