Vistaar NEWS

Kanker: धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर बवाल, चर्च में तोड़फोड़, ग्रामिणों ने किया चक्काजाम

CG News

धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर बवाल

CG News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरण का मुद्दा शांत नहीं हो रहा है, धर्मांतरण के बाद ग्रामीण की मौत के बाद कफम दफन को लेकर बीते दो दिनों से जामगांव में तनाव की स्थिति बन गई थी, करीब आधा दर्जन गांव के लोग इकठ्ठा हुए थे, और धर्मांतरित ग्रामीण के शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग कर रहे थे. शव को बाहर नहीं निकलने पर उग्र आंदोलन चक्काजाम की चेतावनी ग्रामीणों ने दी, जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था.

धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर बवाल

जामगांव के रहने वाले सोमलाल राठौर की तबियत बिगड़ने से दो दिन पहले मौत हो गई थी, जिनका कफन दफन उनके परिजनों ने ईसाई रीति रिवाज से अपनी निजी जमीन पर किया था, जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई. ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया, ग्रामीणों की कहना है कि गांव की अपनी परम्परा होती है, लेकिन उक्त ग्रामीण के परिवार ने धर्म परिवर्तन किया है और ईसाई रीति रिवाज से कफ़न दफन किया है, इसलिए शव को बाहर निकालकर ईसाई कब्रिस्तान में दफन किया जाए.

ये भी पढ़े: मैनपाट में हाथियों ने तोड़े मकान, फसलों को रौंदा लेकिन वन विभाग ने नहीं दिया मुआवजा, प्रभावित गांव में पहुंचे अमरजीत भगत

गांव में तनाव का माहौल

दो दिन से गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन अब तक प्रशासन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका है, ग्रामीणों को समझाने की तमाम कोशिशें फेल हो चुकी है, फिलहाल जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल मौके पर भेजा गया है.

Exit mobile version