CG News: कोंडागांव जिले के केशकाल थाने में पदस्थ महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित निवास पर आरक्षक की लाश फंदे से लटकी मिली.
केशकाल में महिला पुलिस आरक्षक ने लगाई फांसी
महिला आरक्षक ने अपने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के घर पर ही फंदा डाला और आत्महत्या कर ली. वह केशकाल थाने में तैनात थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामें के बाद शव को जब्त कर लिया है. महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसकी जाँच शुरू कर दी गई है.
