Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मचा हड़कंप, पूर्व विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष से मांग लिया इस्तीफा

CG News

कुलदीप जुनेजा और दीपक बैज

CG News: छत्तीसगढ़ में सालभर के भीतर कांग्रेस की चौथी बड़ी हार ने कार्यकर्ताओं को हिलाकर रख दिया है. टिकट वितरण से कार्यकर्ता पहले ही नाराज चल रहे थे. वहीं अब कांग्रेस की कलह अब खुलकर सामने आने लगी है. आज कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने दीपक बैज पर बड़ा बयान दिया है.

दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए – कुलदीप जुनेजा

कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कांग्रेस संगठन में बदलाव पर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता दीपक बैज से खुश नहीं है, दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जरूरी है. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली.

ये भी पढ़ें- CG News: बस किराये में हेराफेरी, High Court ने राज्य सरकार से दो हफ्ते में में मांगा जवाब

गुस्से में कांग्रेस कार्यकर्ता, खुलासे की दे रहे धमकी

वहीं कांग्रेस की हार के बाद कार्यकर्ता गुस्से में है, कहीं खुलासे की धमकी दे रहे तो, कहीं पैसों के लेनदेन का आरोप लगा रहे है. कहीं इस्तीफे की मांग कहीं कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस समय हर तरफ कांग्रेसियों का गुस्सा नजर आ रहा है.आलम यह है कि शहर अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से जहां इस्तीफा मांगा जा रहा है.वहीं पैसों के लेनदेन को लेकर खुलासे की धमकी दी जा रही है.

बात इतने में ही खत्म नहीं होती. कुछ कार्यकर्ता ऐसे भी हैं, जो एक दूसरे की लानत मलानत तो कर ही रहे हैं. भाजपा और आरएसएस के कार्यप्रणाली की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं.दरअसल कांग्रेसियों के गुस्से के पीछे टिकट वितरण से लेकर नेताओं की गुटबाजी और आंतरिक कलह जिम्मेदार है. कार्यकर्ताओं के पोस्ट के पीछे सबसे बड़ी वजह सही लोगों को टिकट न मिलने का दुख. संगठन के साथ न देने की वजह से प्रत्याशियों की करारी हार है. यही वजह है कि कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. 

Exit mobile version