Vistaar NEWS

खेत में धान का थरहा उखाड़ते नज़र आईं लक्ष्मी राजवाड़े, शिव डहरिया बोले- कुर्सी पर बैठकर रोपा नहीं लगाया जाता

शिव डहरिया और लक्ष्मी राजवाड़े

शिव डहरिया और लक्ष्मी राजवाड़े

CG News: महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का एक बार फिर अलग अंदाज दिखा. जहां लक्ष्मी राजवाड़े खेत में धान का थरहा उखाड़ते नज़र आईं. वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर तस्वीरें साझा किया. इसके बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने तंज कसते हुए कहा कि- कुर्सी पर बैठकर रोपा नहीं लगाया जाता है.

कुर्सी पर बैठ लक्ष्मी राजवाड़े ने उखाड़ा धान का थरहा

महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े खेत में धान का थरहा उखाड़ते नज़र आईं. जहां वह कुर्सी पर बैठकर थरहा उखाड़ा रही हैं. मंत्री ने अपने सोशल मीडिया X पर धान का थरहा उखाड़ते तस्वीरें साझा किया. मंत्री ने लिखा- बहुत दिन बाद माटी का सुगंध ली. मुझे आज भी वह दिन याद आता है जब हम पूरे परिवार के साथ रोपा लगाते थे. धान से फसल नहीं हमारी अस्मिता भी है.

कुर्सी पर बैठकर रोपा नहीं लगाया जाता – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के वायरल फोटो पर पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि- कभी भी कुर्सी पर बैठकर रोपा नहीं लगाया जाता. खेतों में हम लोगों ने भी काम किया है. भारतीय जनता पार्टी नई संस्कृति शुरू कर रही हैं. प्रचार पाने का गलत तरीका है जनता समझ रही है.

मंत्री ने किया पलटवार

वहीं वायरल फोटो पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि- मैं किसान की बेटी हूं. कुर्सी में बैठकर थरहा उखाड़ने के काम पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. टिप्पणी कर रहे हैं उनको पता नहीं है थरहा उखाड़ना और रोपा लगाने का अंतर क्या है? गलत कहां है सभी लोग कुर्सी में बैठे हैं. सुविधानुसार लोग बैठने की व्यवस्था करते हैं.

Exit mobile version