Vistaar NEWS

बिलासपुर नगर निगम में MIC का गठन, 14 पार्षदों को मिली जगह

CG News

बिलासपुर में MIC का गठन

CG News: बिलासपुर में शहर सरकार की नई टीम लगभग तैयार है. इस बार 14 सदस्यों को मेयर इन काउंसिल(MIC) में जगह दी गई है. इस टीम में कुछ पुराने तो कुछ नए चेहरे शामिल हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि जिन पार्षदों ने 5 से 6 बार चुनाव लड़ा है और जीता है उन्हें भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया है.

बिलासपुर में MIC का गठन, 14 पार्षदों को मिली जगह

बिलासपुर के विकास के लिए मेयर पूजा विधानी ने पार्षद श्याम साहू, पार्षद विजय ताम्रकार, पार्षद मोती गंगवानी, पार्षद बंधु मौर्य जैसे पुराने पार्षदों को मेयर इन काउंसिल का सदस्य बनाया है। इस टीम में 8 ओबीसी चेहरे और 6 महिलाओं को जगह मिली है. अलग-अलग विभागों के हिसाब से अलग-अलग पार्षदों को प्राथमिकता दी गई है. पार्षद श्याम साहू को स्वास्थ्य विभाग पार्षद विजय ताम्रकार को विद्युत एवं यांत्रिकी, पार्षद बंधु मौर्य को लोक कर्म विभाग, पार्षद प्रकाश यादव को सामान्य प्रशासन, दिनेश देवांगन को समाज कल्याण विभाग जैसे डिपार्टमेंट के कामकाज की जिम्मेदारी सौंप गई है. कुल मिलाकर नई टीम सकरी हो गई है और शहर के विकास को लेकर अलग-अलग तरह से काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- दुर्ग-राजनांदगांव बायपास मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, BJP नेत्री की बेटी की हुई मौत

ऐसा रहा समीकरण

पार्टी में संतुलन बनाए रखने की दृष्टिकोण से सभी विधायकों से बातचीत के बाद मेयर इन काउंसिल का गठन किया गया है. बिलासपुर के चार विधायक बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक से राय शुमारी के बाद मेयर इन काउंसिल में पार्षदों को जगह मिली है. इस टीम के गठन में भी विधायक अमर अग्रवाल की अधिक चली है और उनके ही करीब के पार्षदों को इस टीम में ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान किया गया है.

Exit mobile version