CG News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों खनिज माफियानों की गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं अब बलौदाबाजार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मुखबिरी के शक में एक युवक को चौक में बांधकर बेरहमी से पीटा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
खनिज माफियाओं ने युवक को बेरहमी से पीटा
बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम खपरिडीह में खनिज माफियाओं ने मुखबिरी के शक में एक युवक को गांव के चौक पर खंभे से बांधकर लाठी, डंडे और बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया.
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
वहीं ये घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं. इस मामले के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे है, हालांकि विस्तार न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- हो जाओ तैयार! Raipur में दिखेगा चौके-छक्के का रोमांच, इस दिन से शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला
गुंडागिरी बर्दाश्त नहीं होगी -अरुण साव
वहीं प्रदेश में रेत माफियाओं की दबंगई करने के मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि गुंडागिरी बर्दाश्त नहीं होगी, कड़ी कार्रवाई ऐसे लोगों पर होगी जो कानून अपने हाथ में लेंगे. माफिया को पनमने नहीं दिया जाएगा. ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी.
रेत माफियाओं ने चलाई थी गोली
इसके पहले भी राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहड़ के शिवनाथ नदी से रेत निकालने के दौरान विवाद हुआ तो रेत माफियाओं ने ग्रामीणों पर गोली चला दी थी. इसमें दो ग्रामीण घायल हो गए थे. इसके बाद गांव में तनाव बढ़ गया था.
