Vistaar NEWS

CG News: ‘भाजपा कमजोर नहीं और स्ट्रॉन्ग हो रही है…’ TS सिंह देव के बयान पर मंत्री टंकराम वर्मा का पलटवार, जानें पूरा मामला

tankram-tssinghdeo

TS सिंहदेव पर मंत्री टंकराम वर्मा का पलटवार

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता TS सिंहदेव जगदलपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने BJP के कमजोर होने और प्रदेश में विकास कार्य ठप्प होने की बात कही. TS बाबा के इस बयान पर छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कमजोर नहीं बल्कि और स्ट्रॉग हो रही है.

जगदलपुर पहुंचे TS बाबा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता TS बाबा ने BJP द्वारा कांग्रेस में सियासी घमासान के हमले को लेकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा- ‘लगता है भाजपा कमजोर हो रही है. कांग्रेस की तरफ ध्यान दे रही है. काम हो नहीं पा रहे हैं. पूरे प्रदेश में चाहे बिजली की बात हो, चाहे विकास की बात हो, चाहे कानून व्यवस्था की बात हो. हां, नक्सल समस्या के संदर्भ में कुछ कार्रवाई होते हुए दिख रही हैं, लेकिन लोगों में संतोष नहीं है. ऐसे में उनके (BJP) के पास कुछ बचता नहीं है.’

मंत्री टंकराम वर्मा ने किया पलटवार

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने TS सिंह देव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने धमतरी में कहा- ‘भाजपा कमजोर नहीं बल्कि और स्ट्रॉग हो रही है. देश के किसी कोने में जहां अन्य सरकार है वहां भी भाजपा का कब्जा हो रहा है. प्रदेश में 30 माह में जो विकास हुआ, उतना कांग्रेस के पांच साल के शासन में नहीं हुआ.’

ये भी पढ़ें- Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महतारियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन तक फ्री में करा सकती हैं E-KYC

SIR को लेकर भड़के TS सिंहदेव

जगदलपुर दौरे के दौरान TS सिंहदेव SIR को लेकर भड़के और इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए. SIR की प्रक्रिया को दूषित बताते हुए उन्होंने कहा- ‘वोट चोरी की बात को जितना जल्दी हो सके चुनाव आयोग को स्वीकार कर लेना चाहिए. आयोग ने SIR की प्रक्रिया को बेहद जटिल बना दिया है. लोगों को SIR के तहत दस्तावेजों के फोटोकॉपी का गैर जरूरी खर्च उठाना पड़ेगा. साथ ही लोगों को अपनी फोटो खिंचवाने के लिए भी परेशान होना पड़ेगा.’ TS सिंहदेव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि SIR के तहत सिर्फ उनका ही नाम अब वोटर लिस्ट में होगा जो भाजपा को वोट देते हैं.

Exit mobile version