Vistaar NEWS

खेतों में धान की रोपाई करते दिखे मंत्री टंकराम वर्मा, मजदूरों के साथ बैठ चाय का भी लिया आनंद

CG News

मंत्री टंकराम वर्मा ने लगाए धान

CG News: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का अलग अंदाज़ देखने को मिला. जहां वे बुधवार तड़के सुबह खेतों में खेती का काम करने पहुंच गए. उन्होंने धान की रोपाई की और किसानों-वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाया.

मंत्री टंकराम वर्मा ने खेतों में की धान की रोपाई

मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- आज खेतिहर मजदूर भाइयों एवं बहनों के साथ धान की रोपाई करते हुए हमारी समृद्ध कृषि परंपरा का निर्वहन किया। मेरे जैसे इस प्रदेश का हर एक किसान अपनी मिट्टी, खेत और फ़सल से अत्यधिक लगाव रखता है और कृषि कार्य करने में सुखद आनंद की अनुभूति प्राप्त करता है। हम सभी किसानों की फसलें खूब लहलहाए, माँ लक्ष्मी एवं माँ अन्नपूर्णा की कृपा से प्रदेश का हर घर-आंगन धन-धान्य से परिपूर्ण रहे, यही प्रार्थना है.

उन्होंने कहा कि किसान धान की उन्नतशील किस्मों की रोपाई पर जोर दें. उन्होंने कहा कि जो लोग मेहनत और निष्ठा से खेती से जुड़े कार्य कर रहे हैं, उनको ज्यादा लाभ जरूर मिलेगा.

रामायण मंडली से जुड़कर देते थे प्रस्तुति

बता दें कि टंकराम वर्मा राजनीति में आने से पहले अपने क्षेत्र में रामायण मंडली से जुड़कर प्रस्तुति दिया करते थे. फिर राजनीति में आए, विधायक बने, पहली बार में ही उन्हें मंत्री बनाया गया. इससे पहले वे सरकारी नौकरी में रहते हुए मंत्री केदार कश्यप के निज सचिव हुआ करते थे.

Exit mobile version