Vistaar NEWS

CG News: मनरेगा का नाम बदलने पर सियासत, भूपेश बघेल बोले- महात्मा गांधी को मिटाने का प्रयास, अरुण साव ने किया पलटवार

Chhattisgarh news

डिप्टी सीएम अरुण साव और पूर्व सीएम भूपेश बघेल

CG News: जी राम जी योजना रोजगार की गारंटी से पहले सियासी बयानबाज़ी और नामकरण की जंग में उलझती दिख रही है. छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को लेकर राजनीतिक टकराव जारी है. कांग्रेस के विरोध पर सीएम साय ने पलटवार करते हुए कहा कि देश की कई योजनाओं में महात्मा गांधी का नाम नहीं है, जबकि एक ही परिवार के नाम पर कई परियोजनाएं चलाई गईं.

महात्मा गांधी को मिटाने का प्रयास हो रहा – भूपेश बघेल

उन्होंने 1948 में गांधी द्वारा कांग्रेस को भंग करने की बात और ‘हे राम’ के अंतिम शब्दों का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार योजना बंद कर दी गई. महात्मा गांधी को मिटाने का प्रयास हो रहा है, लेकिन गांधी जी को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 11 क्लेमोर माइन का डंप किया बरामद

कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई – अरुण साव

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस नामों को लेकर राजनीति करती रही है. आज कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है. VB G Ram G विकसित भारत की आधारशिला है. आज की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जरूरी बदलाव किए गए हैं.

Exit mobile version