Vistaar NEWS

CG News: अपनी ही सरकार के खिलाफ पूर्व गृहमंत्री ने खोला मोर्चा, 4 अक्टूबर को देंगे धरना, जानें क्या है पूरा मामला

CG News

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर

CG News: पूर्व गृहमंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बीते दिनों कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के खिलाफ उन्होंने CM विष्णु देव साय को पत्र लिखकर कलेक्टर को हटाने की मांग की थी. इसके बाद अब वे 4 अक्टूबर को धरने पर बैठने जा रहे हैं.

4 अक्टूबर धरने पर बैठेंगे ननकी राम कंवर

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत को हटाने के लिए CM साय को पत्र लिखा था. उन्होंने सरकार को 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. इसके बाद अब ननकीराम कंवर ने अंतत: 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास रायपुर के सामने धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इसकी सूचना रायपुर कलेक्टर को प्रेषित की है.

कोरबा कलेक्टर के खिलाफ CM साय को लिखा था पत्र

बता दें कि कुछ दिनों पहले पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के खिलाफ CM विष्णु देव साय को पत्र लिखा था. उन्होंने कलेक्टर को हटाने की मांग की थी.

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया था कि कलेक्टर हिटलर प्रशासक की तरह काम कर रहे हैं और उनके खिलाफ सैकड़ों भ्रष्टाचार के मामले हैं. ननकीराम कंवर ने कहा कि अगर कलेक्टर को तीन दिन के भीतर नहीं हटाया गया तो वे शासन-प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठेंगे. इसके बाद अब वे 4 अक्टूबर को धरना देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: गुरु कृपा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में छात्रों को बंधक बनाकर प्राचार्य ने की मारपीट, FIR दर्ज

सुशील आनंद ने BJP पर साधा निशाना

इस मामले में कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रशासनिक अराजकता को ननकी राम कंवर ने इंगित किया है. सरकार से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता परेशान है, तो आम आदमी कितना परेशान होगा सोचिए. वरिष्ठ नेता इतने परेशान है कि धरने में पर बैठना पड़ रहा है.

Exit mobile version