Vistaar NEWS

CG News: ‘नक्सलवाद का जल्द खात्मा होगा’…नक्सलियों के ‘युद्धविराम’ वाले लेटर के बीच CM साय ने दिया बड़ा बयान

Chhattisgarh

CM विष्णुदेव साय

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्में को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा हे. इसी नक्सलियों की ओर से युद्धविराम का वायरल लेटर सामने आया. इसके बाद इतिहास में पहली बार नक्सलियों का ऑडियो मैसेज सामने आया है. इस ऑडियो में नक्सलियों ने वायरल लेटर की पुष्टि करते हुए शांति की गुहार लगाई है. वहीं इसी बीच CM विष्णु देव साय का ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर बड़ा बयान दिया है.

नक्सलवाद का जल्द खात्मा होगा – CM विष्णु देव साय

नक्सलवाद को लेकर CM विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का जल्द खात्मा होने वाला है. नक्सल मुक्त भारत का सपना साकार होगा. नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. सुरक्षाबल मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं, और बहुत जल्द बस्तर से नक्सलवाद का सफाया होने जा रहा है.

नक्सलियों का ऑडियो मैसेज आया सामने

ऑडियो मैसेज में नक्सली प्रवक्ता ने हथियार छोड़ने की बात कही है. अभय ने बोला- ‘हम हथियार छोड़कर शांति वार्ता के लिए तैयार हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें हथियारबंद संघर्ष को अस्थाई रूप से त्याग कर भारत की उत्पीड़न जनता की समस्या का निराकरण के लिए जन संघर्ष में भाग बनेंगे.’

ये भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार नक्सलियों का Audio मैसेज आया सामने, वायरल लेटर की पुष्टि कर लगाई शांति की गुहार

नक्सलियों ने एक महीने का मांगा समय

नक्सलियों ने एक और ऑडियो जारी किया है, जिसमें वे सरकार से रहम की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. नक्सलियों ने सरकार से एक महीने तक एंटी नक्सल ऑपरेशन बंद करने की मांग की है. साथ ही हथियार छोड़ने की बात भी कही है. नक्सलियों ने ऑडियो मैसेज में कहा- ‘वर्तमान में हमारे संपर्क में रहे सीमित कैडर एवं कुछ नेतृत्वकारी साथी इस नई रूख पर अपनी पूरी सहमत जता रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार से हमारा अनुरोध है कि समूचे देश भर के अलग-अलग राज्यों में काम कर रहे और जेल में बंद साथियों से सलाह-मशवरा करने के लिए हमें एक माह की समय दें.’

Exit mobile version