Vistaar NEWS

CG News: रायपुर से नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार, नकली आधार कार्ड बनवा कर किराए के मकान में रह रहा था जोड़ा

CG News

नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार

CG News: राजधानी रायपुर में चंगोराभाठा के एक घर से SIB ने नक्सली पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. इन अर्बन नक्सलियों ने नकली आधारकार्ड बनवाकर, इलाज के बहाने एक महीने पहले ही किराए पर घर लिया था. वहीं SIB ने दोनों को रिमांड लिया है, और पूछताछ कर रही है.

रायपुर से नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार

SIB ने चंगोराभाठा के एक घर से नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार हुए हैं. इस नक्सली दंपति का नाम जग्गू और कमला है. इन अर्बन नक्सलियों ने 3 महीने पहले ही किराए पर घर लिया था, हालांकि आरोपी रायपुर के अलग-अलग इलाकों में लंबे वक्त से रह रहे थे.

कई बड़े अफसर के घर किया काम

जानकारी के मुताबिक, युवक ने कई बड़े अफसर के घर ड्राइवर और गार्ड की नौकरी भी की है. वहीं इन्होंने पड़ोसियों को मिस्त्री और कुली का काम करने की जानकारी दी थी. ये सुबह 8:00 बजे घर से रवाना होते थे, और रात 8 बजे वापस लौटते थे. फिलहाल युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. वहीं महिला को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version