CG News: सुकमा जिले के सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया और इसी संदेह में घटना को अंजाम दिया.
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुआ और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, जारी किया पर्चा
नक्सलिओं ने सिरसेटी में दो ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी ली है. माओवादियों ने पर्चा जारी कर पदाम पोज्जा और देवेंद्र उर्फ देवा पर 2022 से मुखबिरी करने का आरोप लगाया है.
बीते दिनों शिक्षादूतों को उतारा मौत के घाट
वहीं बीते दिनों बीजापुर सिलगेर में 2 शिक्षादूतों की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल अब भी बना हुआ है. इस साल नक्सलियों ने अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या की है. इनमें से 5 बीजापुर जिले में और 4 सुकमा जिले में मारे गए हैं.सभी हत्याओं में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है. हत्या के पीछे संभावित कारणों की जांच जारी है. स्थानीय लोग सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
