Vistaar NEWS

CG News: महतारी वंदन योजना में नई बहुओं को जल्दी मिलेगा पैसा, CM साय ने किया ऐलान

CG News

महतारी वंदन योजना

CG News: छत्तीसगढ़ में अब नई बहुओं को भी महतारी वंदन योजना के तहत जल्द पैसे मिलेंगे. CM विष्णु देव साय ने इसे लेकर ऐलान किया है. जिससे अब नई बहुओं का नाम भी महतारी वंदन योजना की लिस्ट में जुड़ जाएगा.

नई बहुओं मिलेगा महतारी वंदन योजना का पैसा

सुशासन तिहार के तहत सीएम विष्णु देव साय आज धरसीवा पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा ऐलान किया और हाल फिलहाल में शादी करने वाली महिलाओं का नाम महतारी वंदन में जोड़े जाने की बात कही.

ये भी पढ़ें- Durg: टाउनशिप एरिया में घूमने वाले हो जाइए सावधान, सड़कों पर घूमता दिखा लकड़बग्घा, Video वायरल

क्या है महतारी वंदन योजना?

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए चलाई जा रही एक सरकारी योजना है. इस योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती है. इसके पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है. इन दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर द्वारा योजना का लाभ पाने के लिए अप्रूव किया जाता है.

बता दें कि बीजेपी सरकार बनने के बाद से मार्च 2024 से हर महीने महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं और अब तक महतारी वंदन योजना की 15 किस्त जारी जा चुकी है. जिसमें करीब 70 लाख पात्र महिलाओं को अब तक 9 हजार 788 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Vistaar News की खबर का बड़ा असर, आंगनबाड़ी घोटाले की खराब अन्नपेटियां की गईं वापस, अधिकारियों में मचा हड़कंप

महिलाओं ने जताई खुशी

सीएम विष्णु देव साय के फैसले से महिलाएं खुश हैं. महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल रही है और नए नामों के जुड़ने से इस योजना का और विस्तार होगा.

Exit mobile version