Vistaar NEWS

Chhattisgarh का अगला मुख्य सचिव कौन? रेस में ये नाम चल रहे आगे

CG News

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव को लेकर हर तरफ चर्चा शुरू हो गई है. फिलहाल
IAS अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव हैं. जिनका कार्यकाल जून 2025 में खत्म हो जाएगा. इसके बाद अब नए मुख्य सचिव के नामों पर चर्चा तेज हो गई है.

12वें मुख्य सचिव हैं अमिताभ जैन

जिन्होंने 30 नवंबर 2020 को छत्तीसगढ़ शासन के 12वें मुख्य सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है. अमिताभ जैन के नाम छत्तीसगढ़ में सबसे लंबे समय तक चीफ सेक्रेटरी रहने का कीर्तिमान दर्ज है. मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल जून 2025 में खत्म हो जाएगा.

नए मुख्य सचिव की रेस में ये नाम चल रहे आगे

  1. रेणु गोनेला पिल्ले

    छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य सचिव की रेस में सबसे पहला नाम आता है. रेणु गोनेला पिल्ले का जो 1991 बैच की IAS ऑफिसर हैं और अभी विज्ञान और प्रद्योगिकी विभाग की अपर मुख्य सचिव हैं. इसके अलावा जब अमिताभ जैन छुट्टी पर गए थे. तब रेणु पिल्ले को ही मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया था.

    2. सुब्रत साहू

    दूसरा नाम आता है सुब्रत साहू का है, जो 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं. और वरिष्टता के आधार पर रेणु पिल्ले के बाद इनका नंबर आता है. सुब्रत साहू अभी राज्य सरकार की रामलला तीर्थ दर्शन योजना में अहम भागीदारी निभा रहें हैं. साथ ही धार्मिक और धर्मस्व विभाग देख रहे हैं.

    3. IAS अमित अग्रवाल

    मुख्य सचिव की रेस में तीसरा नाम IAS अमित अग्रवाल का है, जो 1993 बैच के अधिकारी है. अमित अग्रवाल इस समय ड्यूपटेशन के तहत केंद्र में काम कर रहे हैं और UIDAI के CEO के तौर पर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अच्छी कार्यप्रणाली के चलते इनको वापस लाकर CS बनाया जा सकता है.

    4. IAS ऋचा शर्मा

    मुख्य सचिव के लिए चौथा नाम IAS ऋचा शर्मा का है. जो 1994 बैच की अधिकारी हैं. ऋचा शर्मा इस समय वन और खाद्य विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वहीं मुख्य सचिव की रेस में पाँचवाँ नाम IAS मनोज कुमार पिंगुआ का आता है. जो 1994 बैच के अधिकारी हैं. मनोज कुमार पिंगुआ इस समय गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. नक्सलियों के खिलाफ अभियान को लेकर इनकी केंदीय गृह मंत्रालय में अच्छी पकड़ है.

    इसके अलावा IAS निधि छिब्बर और IAS विकाश शील भी मुख्य सचिव पद के दावेदार हैं… ये दोनों अधिकारी 1994 बैच के हैं. तो ये उन सात अधिकारियों के नाम हैं जो छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य सचिव हो सकते हैं.

    Exit mobile version