CG News: वाराणसी में 25 जून को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक हुई. इस बैठक में जानकारी दी गई कि अब अगली बैठक छत्तीसगढ़ के बस्तर में होगी. वहीं इसे लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि यह पूरे छत्तीसगढ़ और खासकर बस्तरवासियों के लिए गर्व और गौरव का विषय है.
बस्तर में होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की अगली बैठक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की वाराणसी में आयोजित 25वीं बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि अगली बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ के बस्तर में किया जाएगा. यह निर्णय देश के दूरस्थ और चुनौतीपूर्ण अंचलों को राष्ट्रीय नीति-निर्धारण की मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है.
बस्तर जैसे क्षेत्र में इस स्तर की बैठक का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समावेशी विकास और सुशासन की नीति का सशक्त प्रतीक है.
ये भी पढ़ें- CG News: कोल्ड ड्रिंक की बॉटल में शराब, स्कूल में प्रिंसिपल ने छलकाए जाम, VIDEO वायरल
ये गौरव की बात – सीएम विष्णु देव साय
बस्तर में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि ये गौरव की बात है. बस्तर के विकास को नई ऊर्जा भी प्राप्त होगी.
उन्होंने आगे कहा कि बस्तर अब संघर्ष का नहीं, संभावनाओं का प्रतीक बस्तर अब नीति-निर्धारण की मुख्यधारा से जुड़ने जा रहा है, यह पूरे छत्तीसगढ़ और खासकर बस्तरवासियों के लिए गर्व और गौरव का विषय है कि अगली मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक का आयोजन बस्तर में किया जाएगा.
