CG News: बीजेपी के बड़े नेता बिरजू ताराम के हत्या के मामले में NIA की टीम ने मानपुर में छापेमारी की है. वहीं इस हत्या के तार नक्सलियों से भी जुड़े हैं. NIA की टीम आज सुबह मानपुर में बृजेश सिंह के यहां पहुंची. जहां सुबह से छापेमारी चल रही है.
बिरजू ताराम हत्या मामले में NIA की कार्रवाई
मोहला मानपुर विधानसभा चुनाव के समय भाजपा के बड़े नेता बिरजू ताराम हत्या मामले को लेकर लगातार भाजपा नेताओं ने जांच की मांग की थी. चुनाव के समय इसे एक बड़ा मुद्दा भी बनाया गया था बिरजू ताराम के घर बड़े नेताओं का भी जमावड़ा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय लगा हुआ था. विधानसभा चुनाव के समय भी बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार के आते ही राजनाद गांव सांसद संतोष पांडे ने एनआईए की जांच की मांग की थी सरकार आते ही NIA है की जांच भी हुई और NIA जांच में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. जो अब तक जेल में है.
ये भी पढ़ें- Sukma: लाल आतंक के खिलाफ कड़ा प्रहार! ग्रामीणों की मदद से सुरक्षाबल ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक
हत्या से जुड़े नक्सलियों के तार, NIA की टीम ने छापेमारी
आज तड़के सुबह NIA की टीम मानपुर पहुंची और शिक्षक बृजेश सिंह के यहां कर पूछताछ की. दूसरी ओर वहां से कुछ इनपुट मिलने के आधार पर NIA टीम ने दो अन्य लोगों के यहां भी छापामार की कार्रवाई की जो दोनों शिक्षक बताए जा रहे. अभी भी मानपुर में NIA टीम है, अभी भी जांच पड़ताल कर रही है.
