Vistaar NEWS

अब CGPSC और व्यापम की परीक्षाओं के लिए E-KYC जरूरी, राज्य सरकार ने नियमों में किया ये बदलाव

CG News

CGPSC और व्यापम

CG News: छत्तीसगढ़ में CGPSC और व्यापम परीक्षाओं के नियमों में राज्य सरकार ने बदलाव किया है. जिसके तहत अब CGPSC और व्यापम की परीक्षा देने से पहले अभ्यर्थियों को आधार कार्ड के जरिए E-KYC कराना अनिवार्य होगा.

CGPSC और व्यापम की परीक्षाओं के लिए E-KYC जरूरी

राज्य सरकार ने इन परीक्षाओं में होने वाले फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है. प्रदेश में CGPSC और व्यापमं ही सबसे ज्यादा भर्ती परीक्षाएं करवाते हैं. भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के समय ही अभ्यर्थी को आधार कार्ड के माध्यम से ई-केवाईसी करवान होगा. परीक्षा केंद्र में आधार कार्ड से मिलान होने के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी.

परीक्षा केंद्रों में थंब लगवाकर होगा पूरी जानकारी का मिलान

वहीं परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थी से थंब लगवाया जाएगा. थंब लगाते ही अभ्यर्थी का पूरा डेटा दिख जाएगा. इसमें अभ्यर्थी की फोटो भी दिखेगी, साथ ही पूरा डिटेल रहेगा. जिससे अभ्यर्थी की पहचान की जा सकेगी. डेटा मिलान के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ये है छत्तीसगढ़ का सबसे महंगा चावल! सेहत-स्वाद दोनों में जबरदस्त, विदेशों में भी खूब डिमांड

E-KYC में लापरवाही से फॉर्म हो जाएगा रिजेक्ट

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी अलर्ट छात्रों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि फॉर्म भरने से पहले आधार अपडेट करवा लें. मॉबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए ताकि OTP आसानी से प्राप्त हो सके. E-KYC की प्रक्रिया में लापरवाही से आवेदन रिजेक्ट हो सकता है. छत्तीसगढ़ सरकार का यह फैसला ना सिर्फ परीक्षा प्रक्रिया को भरोसेमंद और डिजिटल रूप से सुदृढ़ बनाएगा, बल्कि हर वास्तविक परीक्षार्थी के हक को भी सुरक्षित करेगा. आने वाले समय में ये प्रणाली देशभर की अन्य परीक्षाओं के लिए भी मिसाल बन सकती है.

Exit mobile version