Vistaar NEWS

अक्षय तृतीया पर छत्तीसगढ़ में होती है “गुड्डा-गुड़िया की शादी”, जानें कैसी है ये अनोखी परंपरा

CG News

गुड्डे-गुड़ियों की शादी

Akshaya Tritiya 2025: छत्तीसगढ़ में हर साल की तरह इस बार भी अक्षय तृतीया धूमधाम से मनाई जा रही है. छत्तीसगढ़ के लोग इसे ‘अक्ती तिहार’ के रूप में मनाया जाता है. यहां अक्ति तिहार पर गुड्डा-गुड़िया की शादी कराई जाती जाती है.

अक्षय तृतीया पर गुड्डे-गुड़ियों की शादी

प्रदेश में अक्ती तिहार पर गुड्डे-गुड़ियों की शादी की जाती है. आज के दिन बच्चे बारात निकाल बाजे गाजे के साथ गुड्डी को बिहाने जाएंगे. विवाह की सारी रस्मों का निर्वाह करते नाच गाना भी करेंगे. शहर सहित अंचल के ग्रामों में गुड्‌डे-गुड़ियों के विवाह के लिए बच्चों ने मंडल भी तैयार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की चेतावनी, बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

बच्चों में रहता है उत्साह

धमतरी में छोटे-छोटे बच्चे इसके लिए अनोखे ढंग से विवाह उत्सव को मना रहे है. एक दिन पहले बाजे-गाजे के साथ नाचते झूमते चुलमाटी पर निकले. तालाब किनारे से मिट्टी लाया, मंडप सजाया और गुड्डा गुड़िया की शादी को रियल लाइफ विवाह के रूप में निभाते नजर आए. बच्चों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखने को मिला. ढोल ताशे के साथ सभी विवाह के उत्सव में डूबे नजर आए.

Exit mobile version