CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में IED ब्लास्ट होने से CRPF 231 का एक जवान घायल हो गया. नक्सलियों की होने की जानकारी पर अरनपुर क्षेत्र में कमलपोस्ट के पास सर्चिंग पर निकले जवान का पैर IED की चपेट में आ गया. जिससे वह घायल हो गया.
घायल जवान को रायपुर किया गया रेफ़र
IED ब्लास्ट में घायल CRPF जवान को दंतेवाड़ा से रायपुर ले जाया गया.जवान का नाम महिमानंद शुक्ला है. वहीं कमलपोस्ट और गुमोडी के बीच IED ब्लास्ट की सूचना मिली थी.
ये भी पढ़े- CG Local Body Election: CM विष्णु देव साय की मतदाताओं से अपील, कहा- विकास के लिए करें मतदान
इसके पहले भी एक मजदूर हुआ था घायल
इसके पहले नक्सलियों ने छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में आमदाई माइंस के जीरो पॉइंट पर प्रेशर कुकर IED ब्लास्ट किया था. वहीं इस IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर राजमन कोर्राम की हालत नाजुक है. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया था.
खबर में अपडेट जारी है..
