Vistaar NEWS

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अभनपुर-राजिम के बीच जल्द दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन, इस महीने से होगी शुरू

mp news

ट्रेन (फाइल तस्वीर)

CG News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जहां जल्दी ही अभनपुर-राजिम के बीच पैसेंजर ट्रेन चलने वाली है. जो इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा. इसके अलावा अभनपुर से धमतरी के बीच ब्रॉडगेज लाइन पर दिसंबर तक ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है.

अभनपुर-राजिम के बीच दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन

इस महीने के अंत तक अभनपुर राजिम के बीच यात्री ट्रेन शुरू हो जाएगी इसके अलावा आगामी दिसंबर तक अभनपुर- धमतरी के बीच भी ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. वहीं तैयारियों को लेकर महाप्रबंधक ने रायपुर-अभनपुर-राजिम रेलखंड का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- Durg: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 41 लाख की ठगी, हरियाणा से पकड़ा गया आरोपी, कई राज्यों में मामले दर्ज

रायपुर अभनपुर के बीच चल रही मेमू ट्रेन

वर्तमान में रायपुर-अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन चल रही है. जिसका किराया मात्र 10 रुपए है. इस ट्रेन में यात्रियों की ज्यादा संख्या नहीं है. राजिम जुड़ने से यात्रियों की संख्या बढ़ाने की उम्मीद है.

अभनपुर-राजिम का ब्रॉडगेज लाइन का ट्रायल

अभनपुर-राजिम के बीच ब्रॉडगेज लाइन का ट्रायल पूरा कर लिया गया है, जबकि अभनपुर-धमतरी के बीच गेज कन्वर्जन का कार्य तेजी से चल रहा है. इसे दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है. इन रेल परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों को ब्रॉडगेज नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा. राजिम तक सीधी रेल कनेक्टिविटी होने से यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा विकल्प के साथ क्षेत्रीय व्यापार, कृषि, तीर्थाटन और पर्यटन को भी नई गति मिलेगी.

Exit mobile version