Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं PM मोदी, रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल!

CG News

पीएम मोदी

CG News: PM नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे. जहां वे रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह में शामिल होने का न्योता CM विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने PM मोदी को दिया था. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. वे रजत जयंती स्थापना समारोह में शामिल होने के लिए 31 अक्टूबर को ही रायपुर पहुंच सकते हैं.

रायपुर में होगा रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह

छत्तीसगढ़ राज्य को बने हुए इस एक नवंबर को 25 साल पूरे हो जाएंगे. इस बार का राज्योत्सव रजत जयंती वाला होगा. इसको यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने खास तैयारी की है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उनको इसकी जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ आने का आग्रह किया था. PM मोदी ने खास महोत्सव में शिरकत करने पर सहमति जता दी है.

CM विष्णु देव साय ने दी जानकारी

CM विष्णुदेव साय ने जानकारी देते हुए बताया कि हम रजत जयंती वर्ष में है, देश के पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने राज्य का निर्माण किया था. इसलिए इस वर्ष को हम सब ने अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है. 25 सप्ताह तक ये पर्व मनाया जाएगा. इस महोत्सव के लिए हमने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है, इसके लिए पत्र भी लिखा है.

ये भी पढ़े- CG News: साफ हवा वाले शहरों में 11वें नंबर पर रायपुर, कोरबा ने भी बनाई लिस्ट में जगह

नए विधानसभा भवन का करेंगे उद्घाटन

वहीं नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई बिल्डिंग निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. वहीं जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर को राज्य की रजत जयंती के मौके पर PM नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी आ सकते हैं. इसी दिन से विधानसभा का नया सत्र भी इसी भवन में शुरू होने की संभावना है, जिसके लिए प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अफसर लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Exit mobile version