Vistaar NEWS

महोदव एप के पैनलों से ऑनलाईन सट्टा, पुलिस ने 8 अंतर्राज्यीय सहित 14 सटोरियों को किया गिरफ्तार

CG News

रायपुर पुलिस

CG News: रायपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें महोदव ऐप के पैनलों से ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 8 अंतर्राज्यीय सहित कुल 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 14 सटोरियों को किया गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने महादेव एप के पैनलों से कोलकाता एवं गुवाहाटी (असम) में बैठकर कर रहे ऑन लाईन सट्टा का संचालन 3 पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651 तथा LOTUS 656 के संचालनकर्त्ताओं को पकड़ा, इसके अलावा झारखण्ड के 03, म.प्र. के 02, पंजाब का 01, उ.प्र. का 01, बिहार का 01 एवं छ.ग. के 06 सहित कुल 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इस सटोरियों को गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा सायबर रेंज यूनिट की अहम भूमिका रही.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में बनेंगे चार इंडस्ट्रियल क्लस्टर, करोड़ों की लागत से बनेगे पार्क, CM साय ने की कई बड़ी घोषणाएं

IPL में लगाते थे सट्टा

आईपीएल क्रिकेट मैच के इस सीजन में अब तक एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा 17 प्रकरणों में 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 72,27,700- रूपये जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- रतनपुर महामाया मंदिर में 23 कछुए की मौत पर High Court ने DFO को लगाई फटकार, बोले- मजाक बना कर रखा है

पुलिस ने जब्त किया सामान

सटोरियों के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 67 नग मोबाईल फोन, 08 नग लैपटॉप, 04 नग राउटर, 94 नग विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड, 15 नग विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, 32 विभिन्न बैंकों के बैंक पासबुक, 03 बैंक चेकबुक, 01 नग सिक्युरिटी कैमरा, 04 नग पावर एक्सटेंशन बोर्ड तथा 03 कापी में लिखे सट्टा के पैसों का हिसाब-किताब जब्त किया है.

Exit mobile version