CG News: राजधानी रायपुर के कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. लंबे समय से फरार चल रहे इन दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों की गिरफ्तारी के रायपुर पुलिस मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के शहरों में कैंप कर रही है. इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को 5,000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है.
तोमर ब्रदर्स पर रखा 5 हजार का ईनाम
वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर की सूचना देने वालों को 5,000 रुपये का इनाम मिलेगा. यह इनाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह द्वारा घोषित किया गया है.
रेस्टोरेंट में मारपीट के बाद रोहित तोमर फरार
वह तेलीबांधा के रेस्टोरेंट में मारपीट के बाद से फरार है. चर्चा है कि वह रायपुर छोड़कर भाग गया है. पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. रोहित के साथ उसका बाउंसर भी मोबाइल बंद कर गायब है. रोहित तोमर को रायपुर में गोल्डमैन के नाम से भी जाना जाता है. रोहित तोमर सूदखोरी करता है. लोगों को झांसे में लेकर उन्हें पैसे देता है और पैसे के बदले 25 से 30 परसेंट साप्ताहिक ब्याज की मांग करता है और जो व्यक्ति ब्याज ना दे पाए उसे पर जानलेवा हमला भी करता है. रोहित तोमर के ऊपर ब्लैकमेलिंग, मारपीट, हत्या, छेड़छाड़ जैसे कई प्रकरण के थाने में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के भोग के बिना अधूरी है पुरी की जगन्नाथ यात्रा, जानें 124 साल पुरानी परंपरा की अनोखी कहानी
अंडा बेचने वाले ने बनाया काला साम्राज्य
बता दें कि पुलिस ने तोमर परिवार से सभी कैश, गोल्ड सहित अन्य सभी सामानों का हिसाब मांगा है. साथ ही बिल दिखाने के लिए भी कहा है. तोमर ब्रदर्स कुछ सालों पहले तक एक छोटा सा ठेला लगाकर अंडा बेचा करते थे. वह ऑटो में सफर करते थे. साथ ही एक किराए के घर पर रहते थे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. दोनों भाई आज के समय के करोड़ों के मालिक है. उनके पास रहने के लिए एक 5 हजार वर्गफीट में बना एक आलीशान बंगला है. घूमने के लिए बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर और थार जैसी कई गाड़ियां हैं.
