Vistaar NEWS

दीपक बैज पर किसकी नजर? पहले iPhone चोरी और अब अनजान शख्स के घर में घुसने का दावा, जानें पूरा मामला

CG News

दीपक बैज के घर में घुसा संदिग्ध

CG News: पहले iPhone चोरी फिर अब PCC चीफ दीपक बैज के रायपुर आवास में अवांक्षित व्यक्ति के घुसने का मामला सामने आया है. कांग्रेस ने इसका दावा करते हुए आधिकारिक वॉट्सएप ग्रुप में जानकारी साझा की है. कांग्रेस ने इसे सुरक्ष व्यवस्था में चूक बताया है. वहीं इसे लेकर गंज थाने शिकायत दी गई है.

दीपक बैज का मोबाइल भी हुआ था चोरी

इसके पहले 29 जून को PCC चीफ दीपक बैज NSUI के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए गए थे. जहां उनका मोबाइल I phone 16 pro Max चोरी हो गया और खोजने पर मोबाइल राजीव भवन में नहीं मिला. इसके बाद पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें- CG News: दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, 51 साल के मुंह बोले बड़े पापा ने की दरिंदगी

पहले भी घर में रेकी का लगाया था आरोप

वहीं पहले भी दीपक बैज और कार्यकर्ताओं ने दंतेवाड़ा पुलिस पर जासूसी का आरोप लगाया था. उनके घर की रेकी करने के आरोप में इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मियों को निशानदेही पर पकड़ा गया. वहीं मामला सामने आने के बाद गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद इस मामले को लेकर सदन में भी खूब हंगामा देखने को मिला था.

Exit mobile version