Vistaar NEWS

रायपुर में गणेश उत्सव की धूम, बप्पा को पहनाया 70 लाख का सोने का मुकुट, कहीं AI से बनी प्रतिमा झपका रही पलकें

CG News

रायपुर में गणेश उत्सव

CG News: छत्तीसगढ़ में गणेश चतुर्थी की धूम रही. पिछले साल की तरह इस साल भी रायपुर शहर में AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फोटो तैयार कर बप्पा की मूर्ति बनाई गई है. वहीं बप्पा को 70 लाख के सोने का मुकुट पहनाया गया.

रायपुर में गणेश उत्सव की धूम

रायपुर के अलग-अलग इलाकों में थीम आधारित पंडाल बनाए गए हैं. वहीं रायपुर सेंट्रल जेल में भी बंदियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है. इसके अलावा गोलबाजार में श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति ने गणपति का स्वर्ण श्रृंगार किया.

बप्पा को पहनाया 70 लाख का सोने का मुकुट

वहीं बप्पा को सोने का मुकुट पहनाया गया. 2018 से ये अनूठी रस्म अदा की जा रही है. भगवान को 750 ग्राम के सोने का मुकुट पहनाया जाता है, जिसकी बाजार में वर्तमान कीमत करीब 70 लाख से ज्यादा है.

Exit mobile version