Vistaar NEWS

Video: तूफान में फंस गई रायपुर-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट, यात्रियों की अटकी सांसें, हवा में लगाता रहा चक्कर…

CG News

file image

IndiGo Flight Turbulence: रायपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 6313 को रविवार को तूफान में फंस गई. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज धूल भरी आंधी चलने लगी.

तूफान में फंस गई रायपुर-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट

तूफान के कारण रायपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 6313 फंस गई. जिसके कारण पायलट को विमान को लैंडिंग रोकनी पड़ी. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले जाकर हवा में कई चक्कर लगाए और मौसम के शांत होने का इंतज़ार किया.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में यलो अलर्ट जारी, एमपी के 50 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, जानिए आपके राज्य के मौसम का हाल

पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान

पायलट ने यात्रियों को सूचना दी कि दिल्ली में हवा की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी. ऐसे हालात में विमान की लैंडिंग जोखिम भरी हो सकती थी, इसलिए उन्होंने अप्रोच डिसकंटिन्यू कर विमान को दोबारा ऊपर ले जाने का निर्णय लिया. मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग की. सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Exit mobile version