CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी 7 महीने की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है. पति ने ना सिर्फ अपनी पत्नी की बल्कि उसके पेट में पल रहे उस मासूम की भी जान ले ली, जो सिर्फ दो महीने बाद इस दुनिया में आने वाला था.
यह पूरा मामला रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम छतौद का है. यहां के रहने वाले प्रदुम नाम के युवक ने अपनी पत्नी सूरूज की हत्या कर दी. इसके बाद उसने सूरूज के भाई को फोन कर कहा कि उसकी बहन की तबीयत खराब है. जब परिजन पहुंचे तो सूरूज मृत अवस्था में कमरे में पड़ी मिली. भाई को शक हुआ, तो उसने थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले राज
जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि सूरूज की मौत दम घुटने से हुई है और यह एक हत्या है. पहले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पुराने झगड़ों के कारण शक पति प्रदुम पर गया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस को जांच में पता चला कि प्रदुम और सूरूज की शादी को सिर्फ एक साल हुआ था.
ये भी पढ़ें: ‘2 साल में कांग्रेस को 4 चुनाव में शानदार धूल चटवा दी…’, उज्ज्वल दीपक ने दीपक बैज पर कसा तंज, PCC चीफ ने किया पलटवार
पहले सब ठीक चल रहा था, लेकिन जब सूरूज गर्भवती हुई तो दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. निजी बातों को लेकर अक्सर कहासुनी होती थी. 9 और 10 जुलाई की रात दोनों में झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि प्रदुम ने गुस्से में आकर सूरूज की हत्या कर दी. उसने मुंह, नाक और गला दबाकर जान ले ली. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश कर दिया गया है.
