Vistaar NEWS

15 अगस्त को रायपुर के इन रास्तों पर जानें से बचें, हो जाएगी मुसीबत, देखें कहां-कहां है ट्रैफिक डायवर्जन

CG News

CG News: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर की पुलिस ने 15 अगस्त के दिन रूट एंड पार्किंग प्लान जारी किया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में मुख्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे. इस दौरान इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आमंत्रित नागरिक, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं और भारी संख्या में आम दर्शकों की काफी भीड़ होने की संभावना है. इस दौरान परेड में शामिल होने वाले आगंतुको के वाहनों के लिए  पार्किग व्यवस्था की गई है.

लाल कार पास धारी वाहन

जिन आमंत्रित अतिथियों को लाल कार पास होगी वे अपने वाहन से PWD चौक, छग कालेज, कुन्दन पैलेस, पीडब्ल्यूडी कालोनी होकर एम.टी. वर्क्स शॉप गेट होकर वायरलेस आफिस के सामने से होकर मंच के पीछे स्थित व्हीआईपी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.

बिना पास धारी वाहन

बिना पास धारी वाहनों के लिए सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउंड में पार्किंग बनाई गई है. ये वाहन चालक सेन्टपॉल स्कूल पार्किंग में पार्क कर पैदल पुलिस लाइन आर.आई गेट से प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक पहुंचेंगे.

स्कूल बसों का मार्ग एवं पार्किग

परेड ग्राउण्ड मे छात्र/छात्राओं एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें पुलिस लाईन पिछला गेट (धमतरी गेट) में छात्र-छात्राओं को उतारकर परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में बसों को पार्क करेंगे.

सिद्वार्थ चौक/पुरानी बस्ती की ओर आने वाले बिना पास धारी वाहन

इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार कार पास नही है वे अपने वाहन परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में अपना वाहन पार्क कर पुलिस लाईन धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउण्ड में प्रवेश कर दर्शक दिर्घा तक जावेगे.

पी.डब्ल्यू.डी. चौंक की ओर से आने वाले बिना पास धारी वाहन

इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार का कार पास नही है वे अपने वाहन को सेन्टपाल स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क कर आर.आई गेट से पैदल प्रवेश करेंगे.

    यातायात-डायवर्सन

    पेन्सनबाड़ा चौक, पीडब्ल्युडी चौक एवं महिला थाना चौक से पुलिस लाईन की ओर केवल परेड में सामिल होने वाले एवं परेड देखने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा. सामान्य यातायात को अन्य मार्ग में डायवर्सन किया जायेगा. अतः इस मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक कार्यक्रम समाप्ति तक अन्य वैकल्पिक मार्गो से होकर आवागमन कर सकेंगे.

      Exit mobile version