CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सारंगढ़ के दौर पर जा रहे हैं, इसी दौरान रवाना होने के पहले CM साय के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके बाद CM हेलिकॉप्टर से उतरकर वेटिंग रूम में इंतजार कर रहे थे. वहीं इस मामले पर पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार को नए हेलिकॉप्टर की खरीदी करनी चाहिए, उनके पास पैसों की कमी नहीं है.
सरकार को नए हेलिकॉप्टर खरीदने लेने चाहिए – शिव डहरिया
वहीं CM विष्णुदेव साय के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के मामले में पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि CM के हेलिकॉप्टर में बार बार खराबी आना चिंता का विषय है. सरकार को नए हेलिकॉप्टर की खरीदी करनी चाहिए. राज्य सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है. यह चिंता की बात है, कि CM हेलिपैड जाते हैं हेलिकॉप्टर उड़ नहीं पाता.
खबर में अपडेट जारी है…
