Vistaar NEWS

CG News: रायपुर में धनतेरस की भीड़ में महिला ने किए हाथ साफ, चुराए ढाई लाख के दो सोने के हार, CCTV फुटेज आया सामने

Raipur gold necklace theft woman jewellery shop

चोरी करने वाली महिला

CG News: रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र से धनतेरस के दिन ज्वेलरी शॉप से सोने के हार की चोरी का CCTV वीडियो सामने आया है. महिला ने बेहद चालाकी से और योजना के तहत दुकान के स्टाफ को बातों में उलझाकर करीब ढाई लाख रुपए कीमत के दो सोने के हार पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है.

भीड़ में किया हाथ साफ

जानकारी के अनुसार, घटना 18 अक्टूबर की है. धनतेरस के दिन खरीदारी को लेकर ज्वेलरी दुकानों में भारी भीड़ थी. इसी दौरान एक महिला और एक युवक आरंग के मुख्य बाजार स्थित नवकार ज्वेलर्स पहुंचे और गहने देखने लगे. जब दुकान में मौजूद स्टाफ ग्राहकों की भीड़ में व्यस्त था, तभी महिला ने मौका देखते ही बड़ी चतुराई से स्टाफ का ध्यान भटकाकर चोरी को अंजाम दिया.

23 ग्राम के दो हार गायब

पुलिस के अनुसार, महिला ने गहनों के डिब्बे से करीब 23 ग्राम के दो सोने के हार निकालकर अपने साथी युवक को थमा दिए और मौके से चुपचाप निकल गई. दोनों हार की कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है. दिनभर की भीड़भाड़ और ग्राहकों की आवाजाही के चलते किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी. जब रात करीब 9 बजे कर्मचारियों ने दुकान का स्टॉक मिलाया गया तो दो हार कम पाए गए. शक होने पर दुकान मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें एक महिला को हार चोरी करते हुए देखा गया. इसके बाद घटना की पूरी जानकारी आरंग थाना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें: CG News: रायपुर में दो महीने तक नहीं हाेगा धरना प्रर्दशन, कलेक्‍टर ने तूता धरना स्‍थल पर लगाई रोक

महिला की तलाश में जुटी आरंग पुलिस

चोरी की सूचना पर आरंग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी युवक की पहचान के प्रयास शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक महिला गहने चोरी करते हुए दिख रही है. उसकी पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

Exit mobile version