Vistaar NEWS

जांजगीर में ‘राजा रघुवंशी’ जैसा हत्याकांड: प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट

CG News

आरोपी गिरफ्तार

प्रकाश साहू(जांजगीर)

CG News: इंदौर के ‘राजा रघुवंशी’ जैसा ही एक मामला जांजगीर-चांपा से सामने आया है. जहां अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति अमरनाथ केंवट को मौत के घाट उतार दिया. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि पत्नी के सामने ही प्रेमी युवराज निषाद ने गैंती से पति अमरनाथ केंवट की हत्या की है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

कोटमिसोनार के युवक अमरनाथ केंवट की पत्नी ईश्वरी केंवट, प्रेमी युवराज निषाद से 1 साल पहले सामाजिक कार्यक्रम में मिली थी, इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ. फिर अमरनाथ केंवट की पत्नी प्रेमी युवराज केंवट से साथ भाग गई और 7 माह तक उसके साथ रही. जहां पति की हत्या की साजिश रची गई और प्लानिंग के तहत, घटना के 4 दिन पहले ही पत्नी अपने पति के घर कोटमिसोनार गांव वापस आई थी, इसके बाद आरोपी पत्नी ने प्रेमी को घर बुलवाया और दोनों ने साथ मिलकर अपने पति अमरनाथ पर गैंती से हमला कर दिया और हत्या कर दी.

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में GRP के एक्शन की संसद तक गूंज… कौन हैं वो दो नन जिनके लिए केरल CM ने PM से मांगी मदद? राहुल गांधी ने बताया ‘गुंडा राज’

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

हत्या के बाद आरोपी प्रेमी फरार हो गया था. घटना की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई. इसके बाद आरोपी प्रेमी युवराज निषाद, आरोपी पत्नी ईश्वरी केंवट को घटना के कुछ घण्टों बाद अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामले में पुलिस की जांच जारी है.

Exit mobile version